समय न्यूज़ 24 डेस्क
गिरिडीह राजधनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी के पुररेख कला गांव में मां और तीन बच्चों की आग लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई. दो बच्चों के शव एक बक्से में जले मिले हैं. जबकि एक अन्य बच्चे का जला शव बिस्तर पर पड़ा था. बुरी तरह झुलसी मां की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.आग किसने और कैसे लगाई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतका के पिता ने थाने में जो आवेदन दिया है, उसमें ससुरालवालों पर आग लगाकर सभी की हत्या करने का आरोप लगाया है.मृतका के जेठ का कहना है कि उसके भाई रवींद्र यादव की पत्नी ने खुद आग लगाई है. परिवार में एक दिन पूर्व दूध को लेकर कहासुनी हुई थी. मरने वालों में सोनी देवी(35) उसका बेटा दिलीप कुमार यादव (8), छोटू कुमार (2) एवं पुत्री सुमन कुमारी (5) शामिल हैं.
|