समय न्यूज़ 24 डेस्क
धनबाद/लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसजोड़ा कोलियरी की बंद खदान में अवैध खनन करते दो लोग पीसी मशीन में लगी आग से झुलस गए. दोनों को आनन-फानन में धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इनमें से एक की स्थिति गंभीर है. घटना 21 मार्च की रात की है. बताया गया कि बीसीसीएल एरिया 5 की उक्त खदान में पहले डेको आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यरत थी. करीब 8 माह से खदान बंद है. लेकिन आसपास के लोग अवैध तरीके कोयले का खनन कर रहे थे. इस अवैध खनन में तस्करों का सिंडिकेट लिप्त है.
|