चतरा। बाइकसवार दो नकाबपोश अपराधियों ने शहर के पास इलाकों में सुमार मारवाड़ी मोहल्ला में व्यवसाई आनंद जायसवाल उर्फ बुलबुल जायसवाल के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया है।घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार शहर के मारवाड़ी मोहल्ला में संचालित जायसवाल हार्डवेयर व्यवसायी के घर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधी शहर के झुमड़ा मोहल्ला के रास्ते भाग निकले। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ ज्ञान रंजन व थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है। इसके अलावे पुलिस ने घटना स्थल से छह गोलियों का खाली खोखा भी बरामद किया है। अपराधियों द्वारा भीड़ भाड़ वाले इलाके में सरेआम घटना को अंजाम देने से व्यवसाइयों में दहशत है। शहर में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विगत तीन महीनों के अंदर अपराधियों ने शहर के विभिन्न तीन स्थानों पर फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
|