समय न्यूज़ 24 डेस्क
बोकारो बेरमो अनुमंडल के ललपनिया ओपी अंतर्गत ग्राम केरी के बैहराटोला में मंगलवार को जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से देर शाम मामला दर्ज कराया गया। प्रथम पक्ष के राजेंद्र साव ने बताया कि वे अपने पिता सुखदेव साव माता कुसमी देवी के साथ अपने जमीन में मकई बो रहे थे इसी क्रम में उसके बड़े पापा नागेश्वर साव, चाचा हरि साव, विमल साव दोनों अपनी पत्नी समेत एक अन्य लाठी डंडे से लेश होकर जान मारने की नियत से अचानक हमला बोल दिया। इससे वे सुखदेव साव व कुसमी देवी जख्मी हो गई। बताया कि मकई लगाने के क्रम में उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। लोगों का कहना था कि इस जमीन में कुछ नहीं कर सकते। वहीं दूसरे पक्ष के नागेश्वर साव ने अपने भतीजे राजेंद्र साव, भाई सुखदेव साव सहित दो अन्य के खिलाफ जमीन में बराबर की हिस्सेदारी न देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है। दोनों के बीच पुराना जमीन विवाद है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
|