समय न्यूज़ 24 डेस्क बोकारो
बोकारो और गिरीडीह जिला के बॉर्डर एरिया पर एक पुलिया के नीचे केन बम मिला है. इस संबंध में नावाडीह थाना प्रभारी कलीम अख्तर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आलोक में जांच की गयी. जांच के क्रम में पुलिया के नीचे केन बम मिला है. इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दे दी गयी है. बम निरोधक दस्ता के पहुंचने के बाद उस बम को डिफ्यूज किया जाएगा.
सूचना नावाडीह पुलिस को दी गयी :
जानकारी के अनुसार नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो पंचायय अंतर्गत गोरमोरा गांव के निकट एक पुलिया के नीचे केन बम देखा गया. बम देखे जाने की सूचना तुरंत नावाडीह पुलिस को दी गयी. गोरमेरा गांव बोकारो और गिरिडीह जिला के सीमा रेखा पर है. जिस पुलिया के नीचे बम देखा गया है, उस रास्ते से नावाडीह, डुमरी और विष्णुगढ़ जाने का मार्ग है.
निशाने में थी पेट्रोलिंग पार्टी :
बताया जाता है कि माओवादियों के पारसनाथ जोन ऊपरघाट-नावाडीह इलाके में माओवादी गतिविधि कई सालों से शिथिल पड़ी है. अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर माओवादियों ने गोरमोरा पुलिया में एक लैंडमाइन प्लांट कर पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाने की फिराक में थे. लेकिन समय रहते पुलिस को सूचना मिल गयी. सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ और नावाडीह पुलिस ने केन बम को बरामद कर लिया. शनिवार को विशेष दस्ता की टीम बम को निष्क्रिय करेगी.
|