भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब अपने नाम कर नया इतिहास रचा। इस ऐतिहासिक जीत पर अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने उन्हें सराहा और बधाई दी। सिंधु पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब हासिल किया है। उन्होंने महिला एकल वर्ग के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17से मात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी पी.वी. सिंधु को बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत के सबसे उत्कृष्ट एथलीटों में से एक की महत्वपूर्ण जीत। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में ऐतिहासिक जीत के लिए सिंधु को बधाई। हर भारतीय खुश है और सबको आप पर बहुत गर्व है।
|