जम्मू एवं कश्मीर में आईटीबीपी के जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई, जिससे 1जवान की जान चली गई, जबकि 34अन्य घायल हो गए। बस श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। बस में 35लोग सवार थे।
यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 8.45बजे हुई, जब श्रीनगर से जम्मू जा रही बस जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिर गई। हादसा रामबन जिले में खूनी नाला के पास हुआ। हादसे की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे जाहिर होता है कि हादसा कितना गंभीर था। सड़क से फिसलकर खाई में गिरी बस नीचे पेड़ से टकराकर रुक गई, वरना यह और नीचे जा सकती थी। हादसे के तुरंत बाद बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस के साथ-साथ सेना के जवान भी बचाव कार्यों में जुटे हैं। स्थानीय लोग भी बचाव कार्यों में मदद दे रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई है, जबकि 34अन्य को बस के मलबों से निकाल लिया गया। घायलों को रामबन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
|