बाबा केदार के आशीर्वाद से हम #कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य कामयाब होंगे। कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन के लिये नहीं आ पा रहें,हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है।बाबा केदार अपने भक्तों पर स्नेह बनाये रखें, यही कामना है:CM त्रिवेंद्र सिंह रावत
|