देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 17 लाख के पास, अबतक 36511 लोगों की जा चुकी है जान

Date: 01/08/2020
560

समय न्यूज़ 24 डेस्क नई दिल्ली 

चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 128वां दिन है। वहीं देश में आज से अनलॉक-3.0 (Unlock 3.0) लागू हो गया है। वहीं अनलॉक-1.0 और अनलॉक-2.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अबतक 17 लाख के करीब लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 36.50 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन 11 लाख ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 16,95,988 है, जिसमें 36,511 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 5,65,103 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,94,374 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड 57,711 नए मामले सामने आए। जबकि 764 लोगों की मौतें हुई थी।

इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों को 55,079 नए मामले सामने आए थे। जबकि 779 लोगों की मौतें हुई थी।  गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 52,123 नए मामले सामने आए थे। जबकि 775 लोगों की मौतें हुई थी।  बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,513 नए मामले सामने आए थे। जबकि 768 लोगों की मौतें हुई थी। मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 47,704 नए मामले सामने आए थे। जबकि 654 लोगों की मौतें हुई थी। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए थे। जबकि 708 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं रविवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,661 नए मामले सामने आए थे। जबकि 705 लोगों की मौतें हुई थी। शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,916 नए मामले सामने आए थे। जबकि 757 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,130 नए मामले सामने आए थे। जबकि  740 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार को देश में कोरोना के  45,720  नए मामले सामने आए थे जबकि  1129 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को देश में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए थे जबकि  548 लोगों की मौत हो गई थी।

आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 75  लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 6 लाख से 78 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जबकि चौथे पायदान पर रूस है। पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में COVID-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से ज्यादा मामले हो गए हैं।

More News

national news in hindi
मोबाइल चोरी हो जाये तो तुरंत संचार साथी की ले मदद
तिथि : 09/02/2024
national news in hindi
बसंत पंचमी पर ड्रायफ्रूट और बसंती फूलों के मनमोहक श्रृंगार से सजे उज्जैन महाकाल
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
राहुल गांधी ने क्या कहा जिसपर भड़क गए मंत्री और लोकसभा स्पीकर
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
हैदराबाद मेट्रो की बड़ी कामयाबी, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल
तिथि : 18/01/2025
national news in hindi
गुजरात से महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे दहशत में यात्री
तिथि : 13/01/2025
national news in hindi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेगी सरकार, मिलेगा इतने लाख तक का मुफ्त इलाज*
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
भुवनेश्वर में 3 दिन का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित
तिथि : 07/01/2025
national news in hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव - 5 फरवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली मे अचार संहित...
तिथि : 07/01/2025