पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां भारतीयता का रंग बिखेर ही देते हैं. यही कारण है कि लोग हर तरह से उनकी और भारत की इज्जत करते हैं. ऐसा ही खास मौका एक बार फिर इंडोनेशिया में मिला. जहां पीएम मोदी के स्वागत में इंडोनेशियाई गायिका अपने देश का नहीं बल्कि भारतीय फिल्म का गाना गाया. यह गाना सुनकर पीएम मोदी गदगद हो गए. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिंया बंटोर रहा है.
यहां देखें वीडियो📹—http://v.duta.us/F72fjwAA
इसके पहले जब मोदी चीन यात्रा पर गए थे तो वहां के कलाकारों ने उनके लिए भारतीय फिल्म का गाना वाद्य यंत्र पर सुनाया था. जिसकी मोदी ने काफी तारीफ की थी. अब इंडोनेशिया में भी उन्हें भारतीय गाना 'साबरमति के संत तूने कर दिया कमाल' सुनने मिला. यह गीत मूल रुप से साल 1954 की फिल्म जागृति में भारतीय गायिका आशा भोंसले द्वारा गाया गया था. गाना सुनने के बाद मोदी काफी खुश हुई और उन्होंने गायिका की तारीफ भी की.
|