यूपी के नूरपुर उप-चुनाव में सपा की जीत की घोषणा में अति उत्साहित युवाओं ने एक भाजपा समर्थक के घर धावा बोलते हुए मारपीट एवं तोड़फोड़ कर दी। मारपीट में उसकी पत्नी, पुत्र एवं पुत्रवधु के साथ मारपीट भी की। शोर मचाने पर युवक वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह भाजपा का कार्यकर्ता हैं। गुरुवार को करीब दो बजे नूरपुर उपचुनाव का परिणाम आने के बाद मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसके घर पर धावा बोलते हुए भाजपा की चुनाव लड़ाने की बात करते हुए सबक सिखाने को कहने लगे।
इस दौरान भीड़ ने उसकी पत्नी, पुत्रवधु, पुत्र एवं पुत्री के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें उसका पुत्र, पत्नी एवं पुत्रवधु घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
|