SSC GD Constable Recruitment 2018: Ssc.Nic.in ने उम्मीदवारों को रुलाया, अब 17 अगस्त से करें आवेदन

Date: 30/07/2018
912

SSC GD Constable Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी - जीडी) के पद पर 55000 भर्तियां तो निकाल दी है लेकिन उम्मीदवार उसके लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in उम्मीदवारों को रुला रही है। इसी बीच अभ्यिर्थयों की दिक्कतों को देखते हुए आयोग ने आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी। अब उम्मीदवार 17 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं।

 इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो थी लेकिन अभी तक एसएससी अपनी वेबसाइट ssc.nic.in को दुरुस्त नहीं कर पाया था। उम्मीदवारों को ssc.nic.in पर आवेदन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। काफी जगहों पर ssc.nic.in नहीं खुल पा रही है। उस पर Loading लिखा आ रहा है। उम्मीदवार आसानी के साथ आवेदन नहीं पा रहे हैं। बहुत सी जगहों पर अगर वेबसाइट खुल भी जाती है तो उम्मीदवार आगे जो स्टेप को फोलो नहीं कर पाते। वह अपना रजिस्ट्रेशन पूरी नहीं कर पा रहे हैं। पहले आवेदन करने की तिथि 21 जुलाई थी जिसे बदलकर एसएससी ने 24 जुलाई कर दिया था। पहले उम्मीदवार 20 अगस्त, 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते थे। अब 24 अगस्त कर आवेदन कर पाएंगे। 

10वीं पास और 18-23 वर्ष के बीच आयु के युवा इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।

यहां जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन-

स्टेप-1- http://www.ssc.nic.in पर जाएं।  Apply पर क्लिक करें। GD Constable पर दिए गए Click here to Apply के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप-2- अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यान से भरें। फॉर्म भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड मिलेगा। इसे अपने नोट करके ध्यान से रख लें। पूरी परीक्षा प्रक्रिया या आयोग की अन्य परीक्षाओं के दौरान यह काम आएगा। 
स्टेप 3- फॉर्म सब्मिट करने के बाद अपना फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। आपकी फोटो JPG फॉर्मेट में हो। साइज 4 KB से ज्यादा और 20 KB से कम होना चाहिए। सिग्नेचर फोटो का साइज 1 KB से ज्यादा और 12 KB से कम होना चाहिए। दोनों तरह की फोटो स्पष्ट होनी चाहिए, धुंधली नहीं। 

ध्यान रहे एप्लीकेशन सब्मिट करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। 
स्टेप 4- फोटो अपलोड करने के बाद आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा। अब आपको फीस का भुगतान करना होगा। ये फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। 

महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है।  

स्टेप 5 - फीस पेमेंट के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं। ये प्रिंट आउट आपको एसएससी भेजने की जरूरत नहीं है। इसे आप अपने रिकॉर्ड के लिए रख सकते हैं। 

 

More News

national news in hindi
मोबाइल चोरी हो जाये तो तुरंत संचार साथी की ले मदद
तिथि : 09/02/2024
national news in hindi
बसंत पंचमी पर ड्रायफ्रूट और बसंती फूलों के मनमोहक श्रृंगार से सजे उज्जैन महाकाल
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
राहुल गांधी ने क्या कहा जिसपर भड़क गए मंत्री और लोकसभा स्पीकर
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
हैदराबाद मेट्रो की बड़ी कामयाबी, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल
तिथि : 18/01/2025
national news in hindi
गुजरात से महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे दहशत में यात्री
तिथि : 13/01/2025
national news in hindi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेगी सरकार, मिलेगा इतने लाख तक का मुफ्त इलाज*
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
भुवनेश्वर में 3 दिन का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित
तिथि : 07/01/2025
national news in hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव - 5 फरवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली मे अचार संहित...
तिथि : 07/01/2025