मुरादाबाद में ट्रैक पर उतरी देश की पहली मेक इन इंडिया ट्रेन टी-18

Date: 18/11/2018
469

आखिरकार देश की पहली मेक इन इंडिया ट्रेन ट्रैक पर उतर गई है. आज सुबह अत्याधुनिक तकनीक से लैस T-18ट्रेन मुरादाबाद यार्ड से नजीबाबाद के लिए रवाना हो गई. आरडीएसओ की टीम और चेन्नई से आई इंजीनियरिंग टीम ट्रेन में संयंत्र लगाकर रवाना हुई है. आज पहले चरण में ट्रेन 30की स्पीड से चलेगी, उसके बाद 60फिर 90किमी प्रति घंटा और 130किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी. ट्रेन के साथ आए सीनियर इंजीनियर एल नरसिम्हा ने बताया कि ट्रेन ट्रायल के लिए तैयार है. इसमें बिल्कुल नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. हर कोच में वाईफाई और स्क्रीन के साथ ऑडियो सिस्टम भी लगा है. साथ ही, एक्सक्यूटिव कोच में ऑटोमैटिक सीट है, जो 360डिग्री पर घूम सकेगी. अभी ट्रेन को ट्रायल पर परखा जा रहा है. मंगलवार से ट्रेन का अधिकृत ट्रायल शुरू होगा.

इससे पहले, डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने बताया कि ट्रायल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इस ट्रेन को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में तैयार किया गया है. टी-18फिलहाल रेलवे के शोध संस्थान RDSO के अधीन है और आरडीएसओ के अधिकारी ही आधुनिक मशीनों व तकनीक के माध्यम से इस गाड़ी का परीक्षण करेंगे. ट्रेन को पहले 30किलोमीटर प्रति घंटा, 60, 90और फिर 130किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल लिया जाएगा. इसमें यात्रियों की सहूलियत के लिए वाई-फाई, मनोरंजन के साधन के साथ ही इसकी सीट 360डिग्री पर घूम सकेगी. दरवाजे ऑटोमैटिक हैं, जो ट्रेन चलने और रुकने पर बंद और खुलेंगे. यही नहीं, ट्रेन के अंदर और बाहर सीसीटीवी भी लगे हैं.

ट्रेन-18 का पहला ट्रायल मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच पहले से चिन्हित करीब 100 किलोमीटर के ट्रैक पर होगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टी-18 में यात्रियों की जगह पर रेत भरी बोरियां रख कर ट्रायल होगा. इस रूट पर यह जांचा जाएगा कि T18 तेज गति पर किस तरह प्रतिक्रिया करती है. वहीं, 160 किमी की गति पर इस गाड़ी में ब्रेक लगाने पर गाड़ी कितनी दूरी पर जाकर रुकती है. इन सभी तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद ही इस गाड़ी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा.

More News

national news in hindi
मोबाइल चोरी हो जाये तो तुरंत संचार साथी की ले मदद
तिथि : 09/02/2024
national news in hindi
बसंत पंचमी पर ड्रायफ्रूट और बसंती फूलों के मनमोहक श्रृंगार से सजे उज्जैन महाकाल
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
राहुल गांधी ने क्या कहा जिसपर भड़क गए मंत्री और लोकसभा स्पीकर
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
हैदराबाद मेट्रो की बड़ी कामयाबी, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल
तिथि : 18/01/2025
national news in hindi
गुजरात से महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे दहशत में यात्री
तिथि : 13/01/2025
national news in hindi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेगी सरकार, मिलेगा इतने लाख तक का मुफ्त इलाज*
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
भुवनेश्वर में 3 दिन का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित
तिथि : 07/01/2025
national news in hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव - 5 फरवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली मे अचार संहित...
तिथि : 07/01/2025