समय न्यूज़ 24 डेस्क : मधुबन थाना क्षेत्र से 20 दिन से लापता लड़की को लेकर फरार झरिया के 32 वर्षीय विक्की सोनी को पुलिस ने बुधवार के शाम को कतरास गुहिबाँध बस पड़ाव से बरामद लिया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं नाबालिक लड़की को मेडिकल जांच के बाद 164 के तहत बयान के लिए न्यायालय भेज दिया। नाबालिक लड़की के पिता ने मधुबन थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपित युवक के विरुद्ध अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर जबरन भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई थी जहां आज उसे सफलता मिली है।
|