हर हफ्ते की मंगलवार को DGP की 16जिलों के SP के साथ बैठक
समय न्यूज़ रांची : झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एक नयी रणनीति अपनायी है.राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता अब हर हफ्ते की मंगलवार को राज्य के सभी 16जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ बैठक करेंगे. इसकी शुरुआत आज (मंगलवार) से हो रही है. डीजीपी 16जिलों के एसपी और संबंधित रेंज के डीआईजी के साथ दोपहर तीन बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. इस बैठक में नक्सलवाद विरोधी अभियान की समीक्षा की जायेगी.इस बैठक में रांची, धनबाद, चाईबासा, सरायकेला, खूंटी, गुमला, लातेहार, गढ़वा, पलामू, बोकारो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, सिमडेगा और लोहरदगा जिले के एसपी शामिल होंगे.नक्सलवाद के खिलाफ झारखंड पुलिस की नई रणनीति, DGP आज 16जिलों के SP के साथ करेंगे बैठक.
|