समय न्यूज़ 24 डेस्क रांची :-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को महिलाओं के लिए लांच की गई ‘मंईयां सम्मान योजना के तहत 56.61 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,415.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया. नामकुम में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने यह राशि ट्रांसफर की. पिछले साल 28 दिसंबर को यह राशि भेजी जानी थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.
|