झारखंड के कण-कण में कला का वास है, बस उसे निखारने की आवश्यकता है : रघुवर दास

City: Ranchi | Date: 23/08/2018
777

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के कण-कण में कला का वास है बस उसे निखारने की आवश्यकता है. झारखंड प्रकृति की गोद में बसा राज्य है यहां प्राकृतिक टूरिज्म के साथ-साथ माइनिंग और इको टूरिज्म की भी काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि विश्व भर के चित्रकार यहां की सुंदरता को अपने कैनवस पर उतारकर विश्व पटल पर झारखंड की एक अपनी छवि प्रस्तुत कर सकते हैं. वह गुरुवार को ऑड्रे हाउस में झारखण्ड कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा 23 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित हो रहे इंटरनेशनल वाटर फेस्टिवल में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. रामदयाल मुंडा के जन्मदिवस के अवसर पर झारखण्ड कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह इंटरनेशनल वाटर फेस्टिवल उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकारिता के द्वारा ही एक कलाकार समाज की वेदना को सबके सामने प्रस्तुत करता है. देश विदेश से आये कलाकार अपनी कला के माध्यम से कैनवस पर झारखण्ड के सौंदर्य को उकेरें और देश-दुनिया में लगनेवाले अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग फेस्टिवल में प्रदर्शित करें.

उन्‍होंने कहा कि इससे हमारे राज्य में छिपी संभावनाओं से लोग अवगत हो सकेंगे. झारखंड का नाम होगा. हमें प्रयास करना है कि झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य बने. झारखंड विश्व के विकसित राज्यों से अपनी बराबरी कर सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड सरकार कलाकारों को हर संभव सुविधा मुहैय्या करायेगी.

उन्होंने राज्य के युवाओं से अपील की कि इस आयोजन में आकर चित्रकारों से सीखें और अपने कला को और निखारें जिससे आपका और पूरे राज्य का नाम हो सके. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इससे न केवल कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि आनेवाले कलाप्रेमियों को भी अंतरराष्ट्रीय कला से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा.

24 देशों के कलाकार ले रहे हैं भाग : अमर बाउरी

इस अवसर पर झारखण्ड कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देश का यह प्रथम अवसर है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के चित्रकार एक साथ चित्रकारी करेंगे. आयोजन में यहां के चित्रकार झारखंड के सभी पर्यटन स्थल पर जाकर वहां की पेंटिंग बनायेंगे. आयोजन के अंतिम दिन उन सभी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. झारखंड में काफी प्रतिभा है. इस तरह के आयोजनों से इन प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ मिलने-जुलने का मौका मिलेगा. जिससे उनकी प्रतिभा निखरेगी.

झारखण्ड कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव मनीष रंजन ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की उपस्थिति झारखंड की भूमिका को वैश्विक कला और संस्कृति के पटल पर एक नये मुकाम पर पहुंचायेगी. उन्होंने कहा कि इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा विभिन्न विषयों पर पेंटिंग्स प्रदर्शित की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विश्व के 24 देश, भारत के 25 राज्य और राज्य के 24 जिलों के कलाकार भाग ले रहे हैं जिनके द्वारा विभिन्न विषयों पर पेंटिंग की जायेगी.

More News

झारखंड के रजरप्पा में बंद पड़ी कोयला खदान में भीषण आग ,धुंए से लोग परेशान
तिथि : 21/04/2025
रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025