धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र के गुहीबांध में सात फ़ीट के एक अजगर पकड़ा गया । अजगर के मिलने से क्षेत्र हड़कंप मच गया। इस अजगर को पकड़कर स्थानीय लोगो ने कतरास थाना को दे दिया । कतरास थाने ने इसे वन विभाग तोंपचाची क्षेत्र के सूचना दिया ।वन विभाग के अधिकारी पहुंचकर स्थानीय स्नैक कैचर राणा प्रताप सिंह की मदद से ले जाया गया। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अजगर को इसके अनुकूल निवास स्थान पर छोड़ दिया जायेगा।
वन विभाग के अधिकारी के माने तो ठंड के मौसम में इस तरह के साँप बाहर निकलते हैं ।उन्होंने लोगो को हिदायत देते हुए कहा कि लोगों को चाहिये कि अजगर दिखाई देने पर उससे दूर रहें और स्थानीय वन अधिकारी को सूचित करें।
|