वार्ड सं 12 क्षेत्र के एक छोटी सी बच्ची जो की साइकिल की दुकान चला कर अपने माता और बहन का पेट भरती है | कोरोना के चलते 21 दिन की लोक डाउन के कारण दुकान बंद हो गई, जिससे उसके घर की स्थीति ठीक नही थी | न्यूज़ कवर करते समय जब हमारे संवाददाताओं को यह सुचना प्राप्त हुई |
जिसको हमारे चैनल ने प्रमुखता से चलाया और ईनकी पहल रंग लाई, कतरास के समाजसेवी अकीत राजगढीया एवं उनके साथियों के सहयोग से कुछ दीनो का राशन उस गरीब परिवार को तत्काल मुहैया करवाया गया और उनकी संस्था ने यह अपील भी की अगर कही भी एसे गरीब लोग दीखे तो उनकी मदद जरूर करे या इन्हें सुचित करें|
|