कोटा से स्पेशल ट्रेन में आने वाले सभी छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ धनबाद जिला प्रशासन करेगा स्वागत

City: Dhanbad | Date: 03/05/2020 SN24 DESK
454

उपायुक्त, एसएसपी, डीआरएम ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण, ट्रेन से उतरकर निकासी तक के एक-एक बिंदु पर उपायुक्त ने दिया निर्देश

लॉकडाउन के दाैरान राजस्थान के कोटा में फंसे झारखंड के छात्रों को लेकर ट्रेन संख्या 09815 श्रमिक (प्रवासी) एक्सप्रेस रविवार संध्या 4 बजे धनबाद पहुंच रही है। छात्रों के ट्रेन में से उतरने, शारीरिक दूरी का पालन करने, थर्मल स्क्रीनिंग, स्वागत, अल्पाहार, निकासी और उन्हें बस में बैठाने के एक-एक बिंदु पर उपायुक्त श्री अमित कुमार ने निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए।

स्पेशल ट्रेन में धनबाद सहित बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज तथा पाकुर जिले के छात्र सवार हैं। ट्रेन धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी रहेगी। एक बार में केवल 2 कोच खोले जाएंगे। इसमें से छात्रों के बाहर निकलने पर शारीरिक दूरी के चिन्ह पर खड़ा किया जाएगा। इसके बाद एक-एक छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। फिर उनका स्वागत किया जाएगा। अंत में अल्पाहार देकर संबंधित जिले की बस में सकुशल बैठाया जाएगा।

उपायुक्त ने छात्रों को स्टेशन से बाहर निकलने और उन्हें जिलावार बस में बैठाने के लिए बस के साथ ट्रायल भी कराया। उन्होंने स्टेशन रोड और निकास द्वार को हर प्रकार के अवरुद्ध से मुक्त रखने का निर्देश दिया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव को सभी बसो को उनके गंतव्य के अनुसार पार्क कराने का निर्देश दिया। निकास द्वार के सामने 2 कंक्रीट बंपर मार्ग में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे। उपायुक्त ने तत्काल इस अवरोध को हटाने का निर्देश दिया। जिससे सामान लेकर बाहर निकलने वाले को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने स्टेशन परिसर में स्थित डिलक्स टॉयलेट को साफ कर वहां पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

छात्रों के स्वागत के लिए पूरे स्टेशन परिसर में मुख्यमंत्री का संदेश "एक एक झारखंडी की सजगता ही सुरक्षा का कवच तैयार करेगी" और जिला प्रशासन द्वारा आपके संघर्ष और साहस को सलाम, सभी मिलकर कोरोना को मात देंगे, धनबाद जिला प्रशासन आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है के बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। प्लेटफार्म संख्या एक पर बैरिकेडिंग की गई है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश बी वारियर, डीआरएम श्री अनिल कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा,  सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, एडीआरएम श्री आशिष कुमार झा सहित जिला प्रशासन एवंं पूर्व मध्य रेल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

More News

तेतुलमारी मे हथियार के बल पर बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट
तिथि : 21/04/2025
सीआईएसएफ की अबैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी करवाई अवैध लोड कोयला हाईवा ट्रक को जब्त कर...
तिथि : 21/04/2025
नबालिक लड़की को लेकर भागने के आरोप मे झरिया के युवक विक्की सोनी को पुलिस ने भेजा जेल
तिथि : 17/04/2025
पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर धरना,प्रदर्शन कर पत्रकारो ने की सुरक...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद मे पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी और हमले को लेकर बोले प्रीतम भाटिया यह लोकतांत्रिक मू...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद जनता दरबार मे बीसीसीएल द्वारा सेवानिवृत्ति लाभ नहीं देने की शिकायत
तिथि : 28/02/2025
धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल
तिथि : 18/02/2025
धनबाद पुलिस के द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक
तिथि : 14/02/2025
धनबाद में सवारी बैठाने उतारने के दौरान भिड़े ऑटो चालक और सिपाही
तिथि : 13/02/2025
सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा, धनबाद के बीस केंद्रों पर संचालित होगी
तिथि : 13/02/2025