कोविड - 19 से बचाव, रोकथाम एवं संभावित प्रसार को रोकने के लिए एसडीएम ने जारी किया आदेश

City: Dhanbad | Date: 08/05/2020 Admin
218

संध्या 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा लागू

कोविड-19 से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक संध्या 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले कार्यालय और प्रतिष्ठान इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे। इस अवधि में सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकता की पूर्ति के क्रम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करेंगे।

लॉकडाउन की निर्धारित समयावधि तक संध्या 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक किसी भी परिस्थिति में, चिकित्सा कार्य को छोड़कर, कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगे। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करेंगे तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तक एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत भारतीय दंड संहिता की महामारी से संबंधित सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही को आकृष्ट करेगी एवं धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे और ना ही नाजायज मजमा लगाएंगे। अनुमंडल क्षेत्रों में सभी प्रकार के कार्यक्रम जहां पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति होने की संभावना है तो वैसे कार्यक्रम का आयोजन की अनुमति नहीं होगी।

निषेधाज्ञा की अवधि में अंतरराज्य के वाहन के परिचालन एवं यात्रा करने वाले यात्रियों पर निगरानी रखते हुए सरकार के द्वारा निर्देशित जांच के पश्चात ही अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन एवं आवश्यक वांछित सूचना ससमय उपलब्ध कराने में असहयोग करेंगे तो उन पर आईपीसी 1860 की धारा 270 के तहत एवं सीआरपीसी 1973 के तहत धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यदि कोई कोविड-19 से पीड़ित या क्वॉरेंटाइन या आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व्यक्ति बिना कोई सूचना दिए चिकित्सालय से भाग जाते हैं तो वैसे व्यक्ति पर भी जांच में अपेक्षित सहयोग नहीं करने या दिशानिर्देश का अवहेलना करने के आरोप में आईपीसी 1860 के धारा 270 के तहत एवं सीआरपीसी 1973 के तहत धारा 144 उल्लंघन के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाएं एवं 10 वर्ष के बच्चे किसी भी परिस्थिति में, चिकित्सा कार्य को छोड़कर, घर से बाहर नहीं निकलेंगे तथा लॉकडाउन में निर्धारित निर्देशों का अनुपालन करेंगे।

More News

तेतुलमारी मे हथियार के बल पर बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट
तिथि : 21/04/2025
सीआईएसएफ की अबैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी करवाई अवैध लोड कोयला हाईवा ट्रक को जब्त कर...
तिथि : 21/04/2025
नबालिक लड़की को लेकर भागने के आरोप मे झरिया के युवक विक्की सोनी को पुलिस ने भेजा जेल
तिथि : 17/04/2025
पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर धरना,प्रदर्शन कर पत्रकारो ने की सुरक...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद मे पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी और हमले को लेकर बोले प्रीतम भाटिया यह लोकतांत्रिक मू...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद जनता दरबार मे बीसीसीएल द्वारा सेवानिवृत्ति लाभ नहीं देने की शिकायत
तिथि : 28/02/2025
धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल
तिथि : 18/02/2025
धनबाद पुलिस के द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक
तिथि : 14/02/2025
धनबाद में सवारी बैठाने उतारने के दौरान भिड़े ऑटो चालक और सिपाही
तिथि : 13/02/2025
सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा, धनबाद के बीस केंद्रों पर संचालित होगी
तिथि : 13/02/2025