धनबादः गोविंदपुर पुलिस पर सब्जी विक्रेताओं ने लगाया आरोप निर्धारित समय तक सब्जी और फल बेचने नहीं दिया जाता है

City: Dhanbad | Date: 18/05/2020 Admin SN24
691

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माडा मैदान में सब्जी मार्केट लगाने का समय 2 बजे तक निर्धारित किया गया है, लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें सिर्फ 2 से 3 घंटे ही सब्जी बेचने के लिए मिलता है. सब्जी खरीदने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम है. ऐसे में उनकी हालत दयनीय हो रही है.

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के बाद पूरे देश की पुलिस कोरोना वॉरियर्स के तौर पर नजर आ रही है. पुलिस वालों ने लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर हाथ बढ़ाया, लेकिन जिले की गोविंदपुर पुलिस पर सब्जी वालों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

सब्जी विक्रेताओं की हालत दयनीय

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माडा मैदान में सब्जी मार्केट लगाने का स्थान निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से मार्केट लगाने का समय 2 बजे तक निर्धारित है, लेकिन माडा मैदान में 11 बजे से ही पुलिस सब्जी वालों को हटाने लगती है और माडा मैदान के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया जाता है. मात्र 2 से 3 घंटे ही सब्जी बेचने के लिए मिलता है. सब्जी खरीदने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम है. ऐसे में उनकी हालत दयनीय है. इन लोगों ने 2 बजे तक दुकान खुलवाने की बात कही है. महाजन को देना पड़ता है पैसा लॉकडाउन की इस स्थिति में बहुत सारे दुकान बंद पड़े हैं, जो लोग चाय की दुकान या सत्तू की दुकान चलाते थे, वो अब फल और सब्जी बेचने लगे हैं. लोगों का कहना है कि फल और सब्जी में छूट है, इस कारण वो अपना दूसरा व्यवसाय छोड़ कर फल-सब्जी बेचने लगे हैं. जिससे घर परिवार की रोजी-रोटी चल रही है, लेकिन उसके बावजूद अगर पुलिस प्रशासन निर्धारित समय तक सब्जी और फल बेचने नहीं देगा तो ऐसे में उनलोगों की हालत और भी खराब हो जाएगी. क्योंकि उन्हें महाजन को पैसा देना पड़ता है.कोर्ट कचहरी का खर्च सब्जी दुकान में घूम-घूम कर सब्जी वाले को चाय पिलाना भी एक चाय वाले को महंगा पड़ गया. चाय बेचने वाले ने पत्रकार के टीम को बताया कि वह सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को घूम-घूम कर चाय पिला रहा था तो पुलिस ने उस पर भी केस दर्ज कर दिया. उसने कहा कि सब्जी वाले दुकानदार दो-तीन घंटे तक दुकानदारी करते हैं. ऐसे में उन्हें अकेले में जाकर चाय पिलाना क्या गुनाह था. उन्होंने कहा कि इससे उसे भी दो पैसे की आमदनी हो जाती थी. उसका कहना है कि वह कोई भीड़भाड़ भी नहीं करता था, लेकिन पुलिस ने उस पर केस कर दिया. अब वह काफी परेशान है कि इस लॉकडाउन में चाय भी बेचना बंद है वह कोर्ट कचहरी का खर्च कहां से उठाएगा.समय से पहले मार्केट हो जाता है बंद

दुकानदारों का कहना है कि पुलिस वाले मार्केट इसलिए जल्दी बंद करवा देते हैं, ताकि वह भी जल्दी से फ्री होकर आराम कर सकें. लोगों ने कहा कि जब जिला प्रशासन की ओर से 2 बजे तक समय निर्धारित है तो समय से पहले मार्केट को बंद कराया जाना ठीक नहीं है. वैसे तो पुलिस इस कोरोना कहर में लोगों की मदद करती दिख रही है, लेकिन गोविंदपुर पुलिस के इस तरह के रवैये से लोग काफी परेशान है, हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपों को सही नहीं ठहराया है.

More News

तेतुलमारी मे हथियार के बल पर बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट
तिथि : 21/04/2025
सीआईएसएफ की अबैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी करवाई अवैध लोड कोयला हाईवा ट्रक को जब्त कर...
तिथि : 21/04/2025
नबालिक लड़की को लेकर भागने के आरोप मे झरिया के युवक विक्की सोनी को पुलिस ने भेजा जेल
तिथि : 17/04/2025
पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर धरना,प्रदर्शन कर पत्रकारो ने की सुरक...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद मे पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी और हमले को लेकर बोले प्रीतम भाटिया यह लोकतांत्रिक मू...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद जनता दरबार मे बीसीसीएल द्वारा सेवानिवृत्ति लाभ नहीं देने की शिकायत
तिथि : 28/02/2025
धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल
तिथि : 18/02/2025
धनबाद पुलिस के द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक
तिथि : 14/02/2025
धनबाद में सवारी बैठाने उतारने के दौरान भिड़े ऑटो चालक और सिपाही
तिथि : 13/02/2025
सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा, धनबाद के बीस केंद्रों पर संचालित होगी
तिथि : 13/02/2025