
समय न्यूज़ 24 डेस्क
सिजुआ। छोटानागरी पंचायत के मुखिया संतोष महतो ने शनिवार को कोयलांचल कलाकार संघ के कलाकारों के बीच अनाज वितरण कर सम्मानित किया। कलाकारों ने कोरोना वायरस को लेकर लगी लॉक डाउन के कारण मुखिया से अपनी दिक्कतों से अवगत कराया था। मुखिया ने चावल, दाल आदि सामग्रियों की शनिवार को व्यवस्था कराया। मुखिया ने कहा कि कलाकारों को कोई भी दिक्कत होगी तो उनके निदान के लिए वे हमेशा तैयार हैं। मौके पर संघ के अध्यक्ष राजू सिंह, लखन रवानी, मणिकांत सहाय, गजेंद्र सिंह, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
|