समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबाद
वैश्विक महामारी कोविड-19से संक्रमितों का ईलाज, टेस्टिंग और सुरक्षा करने वाले फ्रंटलाइन कोरोना वरयर्स के लिए टाटा ट्रस्ट की तरफ से जिला प्रशासन को एक हजार पीस फुल ग्लास पीपीई किट, 24हजार सर्जिकल मास्क, 1500एन - 95मास्क तथा एक हजार हैंड ग्लव्स प्रदान किए गए। टाटा स्टील लिमिटेड, झरिया डिविजन, के महाप्रबंधक श्री संजय राजोरिया, हेड (एडमिनिस्ट्रेशन) झरिया श्री गोपाल झा ने उपायुक्त श्री अमित कुमार को उपरोक्त सामान उनके कार्यालय कक्ष में सौंपा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में ये सारे प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए बहुत हद तक कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से टाटा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार, टाटा स्टील लिमिटेड, झरिया डिविजन, के महाप्रबंधक श्री संजय राजोरिया, निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, टाटा स्टील लिमिटेड के हेड (एडमिनिस्ट्रेशन) झरिया श्री गोपाल झा उपस्थित थे।
|