समय न्यूज़ 24 देख धनबाद: अखिल भारतीय किन्नर समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन धनबाद के नावाडीह में 2 से 10 जनवरी के बीच हो रही है । इस भव्य अधिवेशन में देशभर से लगभग पांच हजार किन्नर भाग ले रहें हैं। कोरोना जैसी त्रासदी से उबरने के लिए पिछले दिनों धनबाद में लोकसभा चुनाव के समय यह शपथ किन्नरों ने ली थी। उसी मन्नत के बाद आज यह भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे देशभर से किन्नरों को आने का न्योता दिया गया है। इस अधिवेशन हमारी खास पूजा पास्टा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके व उनके परिवार के लिए खास पूजा कर ब्लेसिंग दी जायेगी। समस्त कार्यक्रम बिनोद बिहारी चौक, बारामुड़ी के समीप स्थित होटल वेडिंग बेल्स में बने भव्य पंडाल में हो रहा है। इस दौरान सात जनवरी को मटकुरिया से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें हजारों किन्नर शामिल होंगी।शोभायात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी।यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में भारी उत्साह है।सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगी हैं।धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम हो रहा। किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने के स्टॉल की व्यवस्था की गयी है।
|