समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबाद :- धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भामसंघ) द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2025 से BCCL में कार्यरत श्रमिकों के समस्याओं को लेकर बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना को लेकर निदेशक कार्मिक स्तर पर आज 25.01.2025 को संघ के साथ वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन की ओर से सकारात्मक विचार न आने पर संघ पदाधिकारियों द्वारा बैठक को बहिष्कार किया गया।
वार्ता में मुख्य मांग में SAP की खामियों को दूर करते हुए 13 दिनों का बकाया राशि का भुगतान करने, लंबित उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नति, मैनपावर बजट, आवासों की मरम्मती, CPRMS-NE कैशलेश हेल्थकार्ड, क्षेत्र एवं शाखा स्तर पर सलाहकार समिति, कल्याण समिति एवं सुरक्षा समिति की बैठक नियमित करने, हाउस रेंट अलाउंस में विसंगतियों को दूर करने, सेवानिवृत्ति के दिन ही पावना भुगतान करने, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियोजन देने, रेफरल केस में शव वाहन का खर्च भुगतान करने, जमीन के बदले नियोजन दे।
|