गोपालीचक में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों के आशियाना उजाड़ने के मुद्दे को लेकर झरिया विधायक सह जमसं नेत्री रागिनी ने खोला मोर्चा कहा ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने का विरोध करूंगी

City: Dhanbad | Date: 25/01/2025
88

समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबाद : पुटकी बलिहारी गोपाली चक दो नंबर बस्ती के स्थानीयों को अपना आशियाना बचाने को लेकर आवाज उठाना महंगा पड़ा। उल्टा बीसीसीएल प्रबंधन और संवेदक ने ग्रामीणों समेत बच्चों पर झूठा मामला दर्ज कराया। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दे कि इन दिनों विभिन्न कोलियरियों में अब आउटसोर्सिंग कंपनियों के बल पर काम हो रहा है. इनमें संवेदक, बीसीसीएल के अधिकारियों, स्थानीय दबंग, नेता और बाबुओं की मिलीभगत से कई अनियमितता बरती जा रही है. पुटकी बलिहारी गोपाली चक दो नंबर स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस के नियमों के ताख पर रखकर उत्खनन कर रही है. ज्ञात हो कि 17 जनवरी को सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के गुर्गे रात में ही बुलडोजर और जेसीबी लेकर पहुंच गए. बंगला ध्वस्त करना भी शुरू कर दिया। बंगले के अंदर उस समय करीब 15 परिवार के 20 से अधिक लोग सो रहे थे। मशीनों की गड़गड़ाहट व गाड़ियों के शोर से अंदर के लोग जाग गए। उन्होंने शोर मचाया और बाहर आए ओर अपनी जान दौड़ कर बचाई।इस घटना के बाद से गोपाली चक दो नंबर में लोगों के भय का माहौल बना हुआ। गोपाली चक दो नंबर बस्ती के लोगों ने इसकी जानकारी झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह को दी . जहा सिंह आज ग्रामीणों से मिलने बस्ती पहुंच उनके प्रति अपना समर्थन दिखाते हुए उनके हक की मुहिम में साथ होने की बात कही।बस्ती के लोगों ने बताया कि एक तो रात के अंधेरे में हमें जान मारने की नियत से प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के गुर्गे जो लाठी ,पिस्टल बम समेत हथियार से लैस थे और सोते समय हमारे घर पर बुलडोजर चढ़ाने का प्रयास किया। वही महिलाओं बुजुर्गों समेत बच्चों के खिलाफ एजेंट के द्वारा उनके खिलाफ थाने में झूठा मामला दर्ज कराया गया हैI जिससे ग्रामीणों में आउटसोर्सिंग कंपनी और प्रबंधन के प्रति नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है,वही आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा 30 किलोमीटर की परिधि से दूर ओबी डंप करने की बजाय नियम विरुद्ध 20 किलोमीटर की परिधि के अंदर ही ओबी डंप किया जा रहा है। जिससे यहां के लोगों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।जिससे ग्रामीणों में सिंह नेचुरल आउटसोसिंग कंपनी और प्रबंधन के विरोध आक्रोश प्रकट करते हुए उनके विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया।
 
वही मामले से अवगत हो झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह ने कहा कि वो सभी ग्रामीणों की इस मुहिम में उनके साथ है और प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी नहीं चलने देंगी यदि इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूर्ण रूप से जवाबदेही बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी की होगी आगे आउटसोर्सिंग कंपनी और प्रबंधन के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य हुआ तो वो इसका पुरजोर विरोध करेंगी और मामले को सदन में उठाएंगी।इस दौरान बिट्टू उपाध्याय,अनिरुद पासवान,मुन्नू पाठक,सिद्धार्थ पासवान,कपिल पासवान,मुकेश पासवान,विकाश चौधरी,चंदन रविदास,राखी देवी ,बेबी देवी, रीता देवी ,पूनम देवी, मिनता देवी समेत गोपालिचक बस्ती के ग्रामीण मौजूद रहे।
 

More News

तेतुलमारी मे हथियार के बल पर बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट
तिथि : 21/04/2025
सीआईएसएफ की अबैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी करवाई अवैध लोड कोयला हाईवा ट्रक को जब्त कर...
तिथि : 21/04/2025
नबालिक लड़की को लेकर भागने के आरोप मे झरिया के युवक विक्की सोनी को पुलिस ने भेजा जेल
तिथि : 17/04/2025
पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर धरना,प्रदर्शन कर पत्रकारो ने की सुरक...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद मे पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी और हमले को लेकर बोले प्रीतम भाटिया यह लोकतांत्रिक मू...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद जनता दरबार मे बीसीसीएल द्वारा सेवानिवृत्ति लाभ नहीं देने की शिकायत
तिथि : 28/02/2025
धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल
तिथि : 18/02/2025
धनबाद पुलिस के द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक
तिथि : 14/02/2025
धनबाद में सवारी बैठाने उतारने के दौरान भिड़े ऑटो चालक और सिपाही
तिथि : 13/02/2025
सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा, धनबाद के बीस केंद्रों पर संचालित होगी
तिथि : 13/02/2025