समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबाद :- पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेंद गोपालीचक 17 नं० ग्राउंड में अवैध कोयले का संचालन धड़ल्ले से जारी है। सुत्र बताते हैं की स्थानीय पत्रकार,सिआइएसएफ एवं पुलिस की मिली भगत से रात के अंधेरे में सरकारी सम्पति की लुट खुलेआम कर रहे है । दिन में अवैध कोयले को बोरियो में भरकर 17 नं० ग्राउंड के आसपास झाड़ियों में जमा किया जाता है, और रात के अँधेरे में पीकअप भेन एवं ट्रक में अवैध कोयले को लोड कर कोयला डिपो तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं अगर स्थानीय लोगों की माने तो कोयला चोरों के मुख्य सरगना स्थानीय पत्रकार,सिआइएसएफ व पुलिस को मैनेज कर रात के अंधेरे में सरकारी सम्पत्ति की लुट खुलेआम कर रहे हैं। अबैध कोयले के कारोबार में कोयला तस्करों पर लगाम और सरकार की हो रही राजस्व क्षति पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले में कई बार छापेमारी हुई है। लेकिन कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अवैध कोयले के कारोबार को लेकर स्थानीय पुलिस की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद केवल अबैध कोयले के भण्डारण के जब्त तक ही कार्रवाई सिमट कर रह जा रही है।
|