कला निकेतन भूली नगर के कलाकारों द्वारा कोयलाभवन मुख्य गेट के समीप बशिष्ठ प्र० सिन्हा के लेखन एवं निर्देशक में आह्वान नामक नुक्कड़ नाटक किया गया। स्वच्छ्ता पखवाड़ा बी0सी0सी0एल0के सौजन्य से गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छ्ता पर जागरूकता फैलाई गई।इस कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में उपस्तिथ थे।हास्य-व्यंग्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को खूब हँसाया और एक संदेश छोड़ गया।आह्वान नाटक में जगह-जगह गंदगी, प्लास्टिक प्रयोग, खुले में शौच, अपनी गलत सोंच पर काबू पाने का आह्वान किया गया।
कलाकारों में नूतन सिन्हा,विमलेश सिंह,अंकित कुमार,आकाश सहाय, किशोर कुमार, नित्या सहाय, शैव्या सहाय, अंजनी साह, रंजीत मिश्रा ,विश्वजीत कुमार, एवं बशिष्ठ प्र0 सिन्हा हैं।इस अवसर पर बी0सी0सी0एल0 के गणमान्य अतिथि उपस्तिथ थे।
|